परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
25 अगस्त, 2008 से शुरू होनेवाले हफ्ते में, परमेश्वर की सेवा स्कूल में नीचे दिए गए सवालों पर चर्चा होगी। स्कूल अध्यक्ष, 30 मिनट के लिए 7 जुलाई से 25 अगस्त, 2008 तक के हफ्तों में पेश किए भागों पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करेगा।
भाषण के गुण
1. दूसरों को सच्चाई के बारे में बताते वक्त हम कोमलता कैसे दिखा सकते हैं? (फिलि. 4:5) [be-HI पेज 251 पैरा. 3]
2. पौलुस ने अरियुपगुस में यूनानियों से जिस तरह बात की, उससे हम उन लोगों को गवाही देने के बारे में क्या सीखते हैं जो बाइबल को नहीं मानते? (प्रेरि. 17:22, 23) [be-HI पेज 252 पैरा. 1-2]
3. हमें शायद पक्का यकीन हो कि सुननेवाला जो विश्वास करता है, वह गलत है, फिर भी हम उसे कोमलता कैसे दिखा सकते हैं? [be-HI पेज 252 पैरा. 5-पेज 253 पैरा. 1]
4. लोगों को कायल करते वक्त, हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए? [be-HI पेज 255 पैरा. 3, बक्स]
5. सुननेवाले के दिल तक पहुँचने के लिए हम किस तरह समझ से काम ले सकते हैं? (नीति. 20:5) [be-HI पेज 258 पैरा. 1-पेज 259 पैरा. 1]
भाग नं. 1
6. बहनों को अपने विद्यार्थी-भाग की तैयारी करते वक्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए? [be-HI पेज 44 पैरा. 5-6]
7. बाइबल की झलकियाँ पेश करते वक्त भाइयों का क्या मकसद होना चाहिए? (नहे. 8:8, ईज़ी-टू-रीड वर्शन) [be-HI पेज 47 पैरा. 2-3]
8. जब किसी भाई को सेवा सभा में ऐसा भाग पेश करने के लिए कहा जाता है, जिसमें कोई प्रदर्शन या इंटरव्यू है, तो उसे वह भाग कैसे पेश करना चाहिए? [be-HI पेज 50 पैरा. 1]
9. प्रेरितों की किताब में इस बात पर कैसे ज़ोर दिया गया है कि गवाही का काम किस तरह से और किस हद तक किया जाना है? (प्रेरि. 20:20, 21; 28:23) [bsi08-1-HI पेज 17 पैरा. 35]
10. जन भाषण देनेवाला भाई क्या कर सकता है, ताकि बाइबल ही उसके भाषण की बुनियाद हो? (प्रेरि. 17:2, 3) [be-HI पेज 52 पैरा. 6-पेज 53 पैरा. 2]
हफ्ते की बाइबल पढ़ाई
11. फिलिप्पी में एक दारोगा ने क्यों अपने आपको ‘मार डालने’ की कोशिश की थी? (प्रेरि. 16:25-27) [w90 5/1-HI पेज 30, बक्स]
12. जब अरिस्तरखुस और गयुस को सताया गया, तो उन्होंने क्या किया? (प्रेरि. 19:29; 20:4, 5) [w08 2/15-HI पेज 10 पैरा. 16-17]
13. इस बात का क्या मतलब है कि शाऊल ‘पैने पर लात मार’ रहा था? (प्रेरि. 26:14) [w03 10/1-HI पेज 32]
14. किस मायने में यह कहा जा सकता है कि “पाप ने, आज्ञा से लाभ” उठाया? (रोमि. 7:8, 11, बुल्के बाइबिल) [w08 6/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—रोमियों किताब की झलकियाँ”]
15. हम अपने दुश्मनों के सिर पर “आग के अंगारों का ढेर” कैसे लगा सकते हैं? (रोमि. 12:20) [w08 6/15-HI “यहोवा का वचन जीवित है—रोमियों किताब की झलकियाँ”]