वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp20 अंक 2 पेज 11-13
  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • परमेश्‍वर के राज ने अब तक क्या-क्या किया है?
  • परमेश्‍वर का राज बहुत जल्द क्या करेगा?
  • परमेश्‍वर का राज इंसानों के लिए क्या करेगा?
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • परमेश्‍वर का राज क्या है?
    बाइबल हमें क्या सिखाती है?
  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
  • वह राज्य “जो अनन्तकाल तक न टूटेगा”
    एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
wp20 अंक 2 पेज 11-13
एक नदी झरने की तरफ बह रही है। नदी के चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और जंगल हैं।

परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

यीशु ने अपने शिष्यों को परमेश्‍वर के राज के लिए प्रार्थना करना सिखाया। वह जानता था कि परमेश्‍वर नहीं चाहता कि धरती पर इतनी बुराइयाँ हों। वह यह भी जानता था कि सिर्फ परमेश्‍वर का राज ही इन सारी बुराइयों को मिटा सकता है। लेकिन सवाल है कि दुनिया के हालात ठीक करने के लिए परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

परमेश्‍वर के राज ने अब तक क्या-क्या किया है?

पिछले लेख में हमने देखा कि यीशु ने कुछ घटनाओं के बारे में बताया था, जिनसे साफ पता चलता कि परमेश्‍वर का राज स्वर्ग में शुरू हो चुका है और यीशु उसका राजा है।

बाइबल बताती है कि राजा बनने के बाद यीशु ने सबसे पहले शैतान और उसके दूतों को स्वर्ग से खदेड़ दिया और उन्हें धरती पर फेंक दिया। यानी अब वे दोबारा स्वर्ग में नहीं जा सकते थे और वे धरती तक ही सीमित थे। यह एक बड़ी वजह है कि क्यों धरती पर 1914 से हालात खराब होते जा रहे हैं।—प्रकाशितवाक्य 12:7, 9.

आज भले ही धरती के हालात बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन परमेश्‍वर के राज का राजा यीशु लोगों की मदद करने के लिए बहुत कुछ कर रहा है। पूरी दुनिया में बाइबल की शिक्षा देने का काम किया जा रहा है, जिसके बारे में यीशु ने पहले से बताया था। इस शिक्षा की वजह से कई लोग बाइबल सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करना सीख रहे हैं। (यशायाह 2:2-4) लाखों लोग अपना परिवार खुशहाल बना पाए हैं और नौकरी और पैसों के बारे में सही सोच रख पाए हैं। ये लोग आज अपनी ज़िंदगी सँवार रहे हैं और भविष्य में परमेश्‍वर के राज में जीने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

परमेश्‍वर का राज बहुत जल्द क्या करेगा?

यह सच है कि यीशु ने स्वर्ग में राज करना शुरू कर दिया है, लेकिन धरती पर अब भी इंसान की हुकूमत चल रही है। मगर परमेश्‍वर ने यीशु को आज्ञा दी है, “अपने दुश्‍मनों के बीच जा, उन पर जीत हासिल करता जा।” (भजन 110:2) यीशु जल्द ही परमेश्‍वर के राज के दुश्‍मनों का नाश कर देगा। लेकिन जो लोग परमेश्‍वर की बात खुशी-खुशी मानते हैं, वह उनकी हर तकलीफ को खत्म कर देगा।

परमेश्‍वर का राज कौन-कौन-से कदम उठाएगा?

  • झूठे धर्मों का नाश करेगा। बाइबल झूठे धर्मों को एक वेश्‍या बताती है, जिसका बहुत जल्द नामो-निशान मिट जाएगा। जिन धर्मों ने परमेश्‍वर के बारे में झूठ सिखाया है और लोगों का जीना मुश्‍किल कर दिया है, उन धर्मों का पूरी तरह से नाश कर दिया जाएगा। उनके नाश से कई लोगों को धक्का लगेगा।—प्रकाशितवाक्य 17:15, 16.

  • इंसान की हुकूमतें हटा देगा। परमेश्‍वर का राज इंसान की सारी हुकूमतों का अंत कर डालेगा।—प्रकाशितवाक्य 19:15, 17, 18.

  • बुरे लोगों को खत्म कर देगा। उन लोगों का क्या होगा जो बुरे काम करते रहते हैं और परमेश्‍वर की बात नहीं मानते? बाइबल बताती है, “दुष्टों को धरती से मिटा दिया जाएगा।”—नीतिवचन 2:22.

  • शैतान और उसके दुष्ट दूतों को मिटा देगा। शैतान और दुष्ट स्वर्गदूत ‘राष्ट्रों को फिर गुमराह नहीं कर पाएँगे।’—प्रकाशितवाक्य 20:3, 10.

इन सारे बदलावों से उन लोगों को क्या फायदा होगा, जो परमेश्‍वर के राज को स्वीकार करते हैं?

परमेश्‍वर का राज इंसानों के लिए क्या करेगा?

स्वर्ग से राजा यीशु वह सब करेगा जो आज तक कोई भी इंसानी शासक नहीं कर पाया है। उसका साथ देने के लिए धरती से 1,44,000 लोगों को चुना गया है। (प्रकाशितवाक्य 5:9, 10; 14:1, 3) यीशु हर हाल में धरती पर परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करेगा। आइए देखें कि परमेश्‍वर का राज धरती के लोगों के लिए क्या-क्या करेगा।

  • बीमारी और मौत को मिटा देगा। “देश का कोई निवासी न कहेगा, ‘मैं बीमार हूँ’” और “न मौत रहेगी।”—यशायाह 33:24; प्रकाशितवाक्य 21:4.

  • सच्ची शांति और सुरक्षा लाएगा। ‘तेरे बेटों को भरपूर शांति मिलेगी’ और उनमें से “हर कोई अपनी अंगूरों की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले बैठेगा और कोई उसे नहीं डराएगा।”—यशायाह 54:13; मीका 4:4.

  • लोगों को बढ़िया काम देगा। “मेरे चुने हुए अपनी मेहनत के फल का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे। उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।”—यशायाह 65:22, 23.

  • पर्यावरण की समस्याएँ सुलझाएगा। “वीराना और सूखा मैदान खुशी से झूम उठेगा, बंजर ज़मीन खुशियाँ मनाएगी, केसर के बाग की तरह खिल उठेगी।”—यशायाह 35:1.

  • लोगों को सिखाएगा कि हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए उन्हें क्या करना होगा। “हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए ज़रूरी है कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर को और यीशु मसीह को जिसे तूने भेजा है, जानें।”—यूहन्‍ना 17:3.

परमेश्‍वर सच में चाहता है कि आपको ये आशीषें मिले। (यशायाह 48:18) अगले लेख में बताया जाएगा कि आपको अभी क्या करना होगा, ताकि आपको यह सुनहरा भविष्य मिले।

सदियों से इंसान के शासन ने जो तबाही मचायी है, उसे परमेश्‍वर का राज दूर करेगा। इस राज में ये मुमकिन होगा

  • एक पति-पत्नी हरे-भरे इलाके में दौड़ रहे हैं।

    अच्छी सेहत

  • एक परिवार पार्क में पिकनिक मना रहा है। पिता गिटार बजा रहा है।

    शांति और सुरक्षा

  • एक पति-पत्नी बागबानी कर रहे हैं।

    बढ़िया काम

  • एक नदी झरने की तरफ बह रही है। नदी के चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और जंगल हैं।

    साफ पर्यावरण

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें