12 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 25 (204)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI 49,50
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 6-10
नं. 1: उत्पत्ति 9:1-17
नं. 2: मैं अपने भाई या बहन से अलग, अपनी एक पहचान कैसे बनाऊँ? (g04 1/8-HI पेज 13-15)
नं. 3: सुखी परिवार का राज़ (fy-HI पेज 9-12 पैरा. 15-23)
❑ सेवा सभा:
गीत 22 (130)
5 मि:कलीसिया की घोषणाएँ।
15 मि:प्रचार काम में सही नज़रिया बनाए रखने के फायदे। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। प्रचार काम में सही नज़रिया बनाए रखने में यीशु हमारे लिए एक बढ़िया मिसाल है। जिन लोगों को उसने प्रचार किया, वे उसकी नज़र में ऐसे भेड़ सरीखे लोग थे, जिन्हें मदद की सख्त ज़रूरत थी। (मत्ती 9:36-38) हनन्याह पहले-पहल शाऊल से मिलने से हिचकिचाया। मगर फिर किस बात ने उसे अपनी सोच बदलने में मदद दी? (प्रेरि. 9:13-15) हनन्याह ने जिस तरीके से शाऊल से बात की, उससे कैसे ज़ाहिर हुआ कि उसने अपना नज़रिया बदला? (प्रेरि. 9:17) अपने इलाके के लोगों के बारे में सही नज़रिया रखने की हमारे पास क्या वजह है? इससे हम और भी असरदार तरीके से कैसे गवाही दे पाएँगे? ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने प्रचार काम में सही नज़रिया बनाए रखा और इसके उन्हें अच्छे नतीजे मिले।
15 मि:“वे कैसे सुनेंगे?”a
गीत 16 (143)
[फुटनोट]
a एक मिनट से भी कम समय में लेख का परिचय दीजिए और फिर सवाल-जवाब के साथ चर्चा कीजिए।