19 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 22 (130)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI 51,52
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 11-16
नं. 1: उत्पत्ति 14:1-16
नं. 2: क्या आप शादी के लिए तैयार हैं? (fy-HI पेज 13-15 पैरा. 1-6)
नं. 3: यहोवा हमें कैसे ढालता है? (यशा. 64:8)
❑ सेवा सभा:
गीत 7 (51)
5 मि:कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज-सेवा से चुनिंदा घोषणाएँ।
15 मि:परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर। एक प्राचीन जोश के साथ सेवा स्कूल किताब के पेज 272 पर दी जानकारी से भाषण देगा।
15 मि:फरवरी के लिए साहित्य पेशकश। फरवरी में जो साहित्य पेश किए जाएँगे, उनमें दी जानकारी के बारे में चंद शब्दों में बताइए। फिर उन साहित्यों की एक या दो पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 3 (32)