9 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 20 (93)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI भाग 4, कहानी 56
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 25-28
नं. 1: उत्पत्ति 25:1-18
नं. 2: किसी को अपना जीवन-साथी बनाने से पहले उसमें कौन-से गुण देखने चाहिए? (fy-HI पेज 13-15 पैरा. 1-6)
नं. 3: बच्चे—उन्हें माता-पिता से क्या चाहिए? (g04 4/8-HI पेज 3-11)
❑ सेवा सभा:
गीत 22 (130)
5 मि:घोषणाएँ।
12 मि:“स्मारक के इश्तहार के लिए खास अभियान!” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। हाज़िर सभी लोगों को स्मारक के निमंत्रण परचे की एक-एक कॉपी दीजिए और उस पर चर्चा कीजिए। एक प्रदर्शन के ज़रिए दिखाइए कि लोगों को कैसे न्यौता देना है।
18 मि:“क्या आप फेरबदल करने को तैयार हैं?” कलीसिया की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हाज़िर लोगों के साथ लेख पर चर्चा कीजिए।
गीत 6 (45)