16 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 (143)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 57,58
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: उत्पत्ति 29-31
नं. 1: उत्पत्ति 29:1-20
नं. 2: हमें क्यों ‘चिन्ता नहीं करनी’ चाहिए (मत्ती 6:25)
नं. 3: पहले से पता कीजिए (fy-HI पेज 22-24 पैरा. 16-19)
❑ सेवा सभा
गीत 4 (43)
5 मि:घोषणाएँ।
15 मि:“‘सब कुछ सुसमाचार के लिये’ कीजिए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
15 मि:क्या आप इस स्मारक के मौसम में सहयोगी पायनियर सेवा करेंगे? सेवा अध्यक्ष का एक जोशीला भाषण। बताइए कि सहयोगी पायनियर सेवा करनेवालों से क्या माँग की जाती है। और यह भी कि सहयोगी पायनियर सेवा करने से कौन-सी खुशियाँ और आशीषें मिलती हैं। मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में कलीसिया ने शनिवार और रविवार के अलावा जो प्रचार की सभाओं का इंतज़ाम किया है उसकी भी जानकारी दीजिए। ऐसे दो-तीन प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जिन्होंने पिछले साल सहयोगी पायनियर सेवा की थी। उनसे पूछिए कि उन्होंने इस खास सेवा के लिए अपने शेड्यूल में क्या फेरबदल किए? उन्हें कौन-सी आशीषें मिलीं? सभी परिवारों को उकसाइए कि वे इस पर सोचें, क्या आनेवाले स्मारक के मौसम में उनके परिवार में से एक या उससे ज़्यादा सदस्य सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं?
गीत 18 (162)