30 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 28 (224)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 64
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 1-6
नं. 1: निर्गमन 1:1-19
नं. 2: बीमारियों के खिलाफ लड़ाई (g04 7/8-HI पेज 3-13)
नं. 3: मसीह जैसा मुखियापन (fy-HI पेज 31-33 पैरा. 11-15)
❑ सेवा सभा:
गीत 13 (124)
5 मि:घोषणाएँ। स्मारक के मामले में कुछ ज़रूरी घोषणाएँ हों तो कीजिए।
15 मि:दिलचस्पी दिखानेवाले जो लोग स्मारक में आएँगे उनकी मदद के लिए तैयार रहिए। सेवा अध्यक्ष का भाषण। वह प्रचारकों को याद दिलाता है कि वे स्मारक में हाज़िर होनेवाले बाइबल विद्यार्थियों, ठंडे पड़ चुके प्रचारकों और जान-पहचानवालों या परिवार के सदस्यों की कैसे मदद कर सकते हैं। (मार्च 2008 की हमारी राज्य सेवकाई का पेज 8 देखिए।) एक छोटे-से प्रदर्शन के ज़रिए दिखाइए कि दिलचस्पी दिखानेवाले उस व्यक्ति के साथ बाइबल अध्ययन कैसे शुरू किया जा सकता है जो स्मारक में हाज़िर हुआ था। सभी को स्मारक की बाइबल पढ़ाई के बारे में याद दिलाइए जो रविवार, 5 अप्रैल से शुरू होगी। इसे कैसे किया जा सकता है इसके कुछ कारगर सुझाव दीजिए।
15 मि:ढलती उम्र में आध्यात्मिक तौर पर फलते-फूलते रहना। 1 जून, 2007 की प्रहरीदुर्ग के पेज 21-22, पैरा. 1-6 पर आधारित हौसला बढ़ानेवाला भाषण। एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो लंबे समय से यहोवा की वफादारी से सेवा कर रहा है। यहोवा की सेवा में अपनी खुशी बनाए रखने के लिए उसे किस बात से मदद मिली?
गीत 11 (85)