6 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 (143)
❑ कलीसिया का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 65,66
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 7-10
नं. 1: निर्गमन 9:1-19
नं. 2: पत्नी के नाते पति के अधीन रहना (fy-HI पेज 34,35 पैरा. 16-19)
नं. 3: गलतियों 6:2 और 6:5 में लिखी बातें कैसे एक-दूसरे से मेल खाती हैं?
❑ सेवा सभा:
गीत 4 (43)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:ठोस दलीलें कैसे दें। सेवा स्कूल किताब के पेज 255-257 पर आधारित एक ज़ोरदार भाषण और हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
20 मि:नौजवानो—आप अपनी ज़िंदगी का क्या करेंगे? प्राचीन इस ट्रैक्ट से हाज़िर लोगों के साथ चर्चा करता है। बपतिस्मा पाए जो नौजवान राज के काम को अपनी ज़िंदगी में पहली जगह दे रहे हैं, उनकी दिल से तारीफ कीजिए। किसी ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो कम उम्र से ही पूरे समय की सेवा कर रहा है। उससे पूछिए: ‘किस बात ने आपको यह फैसला लेने के लिए उकसाया? आपको क्या आशीषें मिली हैं?’
गीत 22 (130)