13 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
13 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 (143)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन
Smy-HI कहानी 67,68
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 11-14
नं. 1: निर्गमन 12:21-36
नं. 2: शादी के बँधन को अटूट बनाए रखने के लिए ज़रूरी है अच्छी बातचीत (fy-HI पेज 35-38 पैरा. 20-26)
नं. 3: परमेश्वर क्यों हमें दुःख-तकलीफों से गुज़रने देता है? (g04 7/8-HI पेज. 14-16)
❑ सेवा सभा:
गीत 9 (37)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:बाइबल अध्ययन की पेशकश के लिए एक खास दिन के सिलसिले में हो रही तरक्की पर चर्चा कीजिए। मंडली के एक-दो अनुभव बताइए।
10 मि:गवाही देते वक्त व्यवहार-कुशलता। सेवा स्कूल किताब के पेज 197 पर दिए उपशीर्षक के तहत दी जानकारी से हाज़िर लोगों के साथ चर्चा कीजिए। आम तौर पर आपके इलाके में जो आपत्ति उठायी जाती है उसका एक प्रचारक किस तरह जवाब दे सकता है, इस बारे में एक प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि:“प्रचार काम हमें आध्यात्मिक तौर पर मज़बूत रखता है।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 6 (45)