20 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
20 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 22 (130)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन
Smy-HI कहानी 69
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 15-18
नं. 1: निर्गमन 15:1-19
नं. 2: झूठी उपासना को ठुकराने में क्या बात शामिल है?
नं. 3: चादर देखकर पाँव फैलाइए (fy-HI पेज 39-41 पैरा. 1-6)
❑ सेवा सभा:
गीत 7 (51)
5 मि:घोषणाएँ।
10 मि:अप्रैल-जून की प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने की तैयारी। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन पत्रिकाओं को पेश करने के लिए वे कौन-सा लेख दिखाएँगे और क्यों? इसके लिए वे क्या सवाल पूछेंगे और कौन-सी आयत इस्तेमाल करेंगे? दोनों पत्रिकाएँ पेश करने के अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए। एक में दिखाइए कि वापसी भेंट पर कैसे बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।—km 8/07-HI पेज 3 देखिए।
20 मि:“उन्हें सिखाना जो ठीक से पढ़ नहीं पाते।” पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्त एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें एक पायनियर अध्ययन करनेवाले साहित्य में दी गयी तसवीरों का बड़े असरदार तरीके से इस्तेमाल करता है।
गीत 21 (191)