घोषणाएँ
◼ अप्रैल और मई के लिए साहित्य पेशकश: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ। जो लोग स्मारक या दूसरे मौकों पर हाज़िर होते हैं, मगर मंडली के साथ संगति नहीं करते, ऐसे लोगों और दूसरे दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ वापसी भेंट करते वक्त बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पेश करने पर खास ध्यान दीजिए। हमारा मकसद होना चाहिए कि हम इस किताब से बाइबल अध्ययन शुरू करें। जून: बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब। अगर घर-मालिक के पास पहले से यह किताब है, तो प्रचारक 192 पेजवाली कोई भी किताब पेश कर सकता है, जो समय के गुज़रते बदरंग हो गयी है या जो 1992 से पहले छपी थी। जुलाई और अगस्त: आगे बताए 32-पेज के ब्रोशरों में से कोई भी दिया जा सकता है जो आपके स्टॉक में हो: क्या आपको त्रियेक में विश्वास करना चाहिए?, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जागते रहो!, जीवन का उद्देश्य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा, संतोष से भरी ज़िंदगी—कैसे हासिल की जा सकती है, सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा?
◼ हमारी राज-सेवा के इस अंक से उत्पत्ति से मलाकी के लिए द होली बाइबल हिंदी—ओ.वी. (O.V.) और मत्ती से प्रकाशितवाक्य के लिए नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र बाइबल इस्तेमाल की जाएगी।