4 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 21 (191)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन
Smy-HI कहानी 72
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 23-26
नं. 1: निर्गमन 24:1-18
नं. 2: घर के काम-काज में सभी को हाथ बँटाना चाहिए (fy-HI पेज 42-44 पैरा. 7-11)
नं. 3: शादी को एक पवित्र बंधन क्यों मानें? (g04 7/8-HI पेज 20, 21)
❑ सेवा सभा:
गीत 17 (187)
5 मि:घोषणाएँ।
15 मि:मंडली की ज़रूरतें।
15 मि:निजी दिलचस्पी दिखाने की अहमियत। मत्ती 8:2,3 और लूका 7:11-15 में दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। जब हम दूसरों में निजी दिलचस्पी दिखाते हैं तो क्यों वे बड़े ध्यान से हमारी बात सुनते हैं? हम कैसे जान सकते हैं कि घर-मालिक को किस बात में दिलचस्पी है और उसकी क्या परेशानियाँ हैं? बड़े-बुज़ुर्ग, स्कूल या कॉलेज में पढ़नेवाले बच्चे, माता-पिता, बीमार या दुखी इंसान में निजी दिलचस्पी कैसे दिखायी जा सकती है?
गीत 28 (224)