1 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
1 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 3 (32)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI भाग 5, कहानी 77
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: निर्गमन 38-40
नं. 1: निर्गमन 40:1-19
नं. 2: अपने बच्चे की ज़रूरतें पूरी करना (fy-HI पेज 53- 55 पैरा. 6-9)
नं. 3: अपने बच्चे की परवरिश करने की अहमियत (g05 1/8-HI पेज 3-6)
❑ सेवा सभा:
गीत 15 (127)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: तरक्की करने में दूसरों की मदद कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 187 में पहले उपशीर्षक के तहत दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक ऐसे पायनियर या प्रचारक का छोटा इंटरव्यू लीजिए जिसने नए लोगों को तरक्की करने में मदद दी है।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: हमने क्या हासिल किया? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। भाई-बहनों की सराहना कीजिए कि उन्होंने स्मारक के मौसम में कैसे प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बताइए कि खासकर किस मामले में मंडली को कामयाबी मिली है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि स्मारक के परचे बाँटते या सहयोगी पायनियर सेवा करते समय उन्हें कैसे बढ़िया अनुभव मिले।
गीत 8 (53)