22 जून से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 जून से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 9 (37)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 80
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: लैव्यव्यवस्था 10-13
नं. 1: लैव्यव्यवस्था 11:29-45
नं. 2: अपने बच्चे की हिफाज़त कीजिए (fy-HI पेज 61, 62 पैरा. 24-26)
नं. 3: बपतिस्मा-शुदा चेलों को मिलनेवाली आशीषें
❑ सेवा सभा:
गीत 17 (187)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अपने सुननेवालों को समझ-बूझ से काम लेने में मदद दीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 57, पैराग्राफ 3 से लेकर पेज 58, पैराग्राफ 2 तक दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
10 मि: जुलाई-सितंबर की प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने की तैयारी कीजिए। पत्रिकाओं के बारे में चंद शब्द कहने के बाद, हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन्हें पेश करने के लिए वे कौन-सा लेख दिखाएँगे और क्यों? वे क्या सवाल पूछेंगे और कौन-सी आयत इस्तेमाल करेंगे? दोनों पत्रिकाएँ पेश करने के अलग-अलग प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: जब कोई कहता है कि हम लोगों का धर्म बदल रहे हैं, तो ऐसे में हम क्या जवाब दे सकते हैं। मई 2008 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 3 पर दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक या दो सुझावों का प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 7 (51)