27 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
27 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 10 (82)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 85
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 1-3
नं. 1: गिनती 3:1-20
नं. 2: कोमलता दिखाने के लिए संयम की ज़रूरत क्यों है?
नं. 3: परिवार के लोग आपस में किस बारे में बातचीत कर सकते हैं? (fy-HI पेज 67, 68 पैरा. 8-11)
❑ सेवा सभा:
गीत 21 (191)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: सवालों का असरदार इस्तेमाल कीजिए। सेवा स्कूल किताब, पेज 236 से पेज 237 के पैराग्राफ 2 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इस भाग में दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: अच्छी मिसाल रखनेवाले दो या तीन माता-पिताओं का इंटरव्यू लीजिए। उनसे पूछिए: प्रचार में हिस्सा लेने से जुड़ी चुनौतियों का वे एक परिवार के तौर पर कैसे सामना करते हैं? प्रचार काम में जोश से हिस्सा लेने के लिए वे अपने बच्चों की किस तरह मदद करते हैं? इस मामले में उन्होंने पारिवारिक उपासना के इंतज़ाम का कैसे फायदा उठाया है?
10 मि: “हर दिन यहोवा की स्तुति कीजिए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 1 (13)