17 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
17 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 9 (37)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 89, 90
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 10-13
नं. 1: गिनती 13:17-33
नं. 2: पूरे परिवार को मिलकर काम करना और खेलना चाहिए (fy-HI पेज 72, 73 पैरा. 19-22)
नं. 3: माँ की भूमिका, वाकई आदर के लायक (g05 4/8-HI पेज 9-11)
❑ सेवा सभा:
गीत 23 (200)
5 मि: घोषणाएँ।
30 मि: “क्या आप परमेश्वर की तरफ से मिलनेवाली दावत के लिए तैयार हैं?” यह भाग मंडली का सचिव पेश करेगा। बताइए कि मंडली को किस अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए कहा गया है। “ज़िला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें,” इस पर चर्चा कीजिए। पैराग्राफ 7 पर चर्चा करते वक्त मार्च 2008 की हमारी राज्य सेवकाई के प्रश्न-बक्स पर भी गौर कीजिए क्योंकि वहाँ दिए सिद्धांत ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होनेवालों पर भी लागू होते हैं।
गीत 4 (43)