24 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
24 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 (143)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy-HI कहानी 91, 92
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: गिनती 14-16
नं. 1: गिनती 14:26-43
नं. 2: परमेश्वर की व्यवस्था से प्रीति रखने का क्या मतलब है? (भज. 119:97)
नं. 3: किशोर उम्र से लेकर जवानी तक (fy-HI पेज 74, 75 पैरा. 23-25)
❑ सेवा सभा:
गीत 29 (222)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: जुलाई-सितंबर की प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने की तैयारी कीजिए। चंद शब्दों में बताइए कि हर अंक में क्या-क्या जानकारी दी गयी है। हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे इन पत्रिकाओं को पेश करने के लिए किस सवाल और किस आयत का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं। एक या दो पेशकश का प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: घर-घर प्रचार करना। संगठित किताब के पेज 92, पैराग्राफ 3 से पेज 95, पैराग्राफ 2 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो शारीरिक कमज़ोरी या शर्मीले स्वभाव जैसी बाधाओं के बावजूद घर-घर के प्रचार में हिस्सा लेते हैं। उनकी मेहनत पर क्या आशीष मिली?
10 मि: “इन मौकों पर ट्रैक्ट का इस्तेमाल कीजिए।” भाई-बहनों को उकसाइए कि वे मौका मिलने पर ट्रैक्ट देने के लिए तैयार रहें।
गीत 6 (45)