9 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 (124)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 108
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 19-22
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 22:1-19
नं. 2: माता-पिताओं को क्या तैयारी करने की ज़रूरत है? (fy पेज 94, 95 पैरा.12, 13)
नं. 3: मुझे उस लड़की के साथ कैसे पेश आना चाहिए जो मुझमें दिलचस्पी लेती है? (g05 7/8 पेज 18-20)
❑ सेवा सभा:
गीत 9 (37)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: साहित्य बाँटने में हमारी भूमिका। संगठित किताब के पेज 133, पैराग्राफ 1-3 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इस बात पर ज़ोर दीजिए कि हर प्रचारक की ज़िम्मेदारी है कि वह राज काम में इस्तेमाल होनेवाली पत्रिकाओं का समझदारी से इस्तेमाल करे।
20 मि: “दिलचस्पी दिखानेवालों से वापसी भेंट कब करें?” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। एक प्रदर्शन दिखाइए कि कैसे एक प्रचारक बाइबल अध्ययन शुरू करने के लक्ष्य को मन में रखते हुए वापसी भेंट करता है।
गीत 23 (200)