16 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 22 (130)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 109
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 23-27
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 25:1-16
नं. 2: आपके बच्चों के दोस्त (fy पेज 95-97 पैरा. 14-18)
नं. 3: हमें किन चीज़ों को पवित्र मानना चाहिए?
❑ सेवा सभा:
गीत 11 (85)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: समझ से काम लेकर दिल तक पहुँचने की कोशिश कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 258 के पैराग्राफ 1 से लेकर पेज 259 के पैराग्राफ 4 पर भाषण।
10 मि: दिलचस्पी दिखानेवालों का ध्यान यहोवा के संगठन की ओर खींचिए। संगठित किताब के पेज 99 के पैराग्राफ 2-4 पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक छोटा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें ऊपर दिए विषय का कोई मुद्दा शामिल हो।
10 मि: “पवित्र शक्ति के तेज से भरे रहो।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
गीत 7 (51)