30 नवंबर शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
30 नवंबर शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 (222)
❑ मंडली बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 111
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: व्यवस्थाविवरण 32-34
नं. 1: व्यवस्थाविवरण 32:1-21
नं. 2: “यहोवा का भयानक दिन” क्या है? (सप. 1:14)
नं. 3: आपका परिवार संसार पर जीत हासिल कर सकता है (fy पेज 101, 102 पैरा. 26, 27)
❑ सेवा स्कूल:
गीत 28 (224)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: “हम हर वक्त एक साक्षी हैं।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
10 मि: “खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो।” एक मिनट से भी कम समय में इस किताब के बारे में बताइए और सवाल-जवाब से चर्चा कीजिए। इस किताब की खासियत बताइए। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे हर सभा में उपस्थित हों और जवाब देकर पूरा-पूरा हिस्सा लें।
10 मि: प्रश्न बक्स। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा।
गीत 16 (143)