14 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
14 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 16 (143)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 113
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 6-8
नं. 1: यहोशू 8:1-17
नं. 2: घर के काम-काज में कुशल होना (fy पेज 104,105 पैरा. 5-8)
नं. 3: सभोपदेशक 7:21, 22 में दर्ज़ सलाह क्यों कारगर है?
❑ सेवा सभा:
गीत 6 (45)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: मैं दूसरों को अपने विश्वास के बारे में बताने से क्यों डरता हूँ? अक्टूबर-दिसंबर 2009 की सजग होइए! के पेज 26-29 में दी जानकारी पर एक भाषण। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि पारिवारिक उपासना की शाम में, माता-पिता अपने बच्चे को सिखा रहे हैं कि जब स्कूल में उसके विश्वास को लेकर कोई सवाल पूछता है तो वह कैसे जवाब दे सकता है। वे पेज 27 पर दिए कुछ सवालों में से एक पर चर्चा करते हैं और मिलकर खोजबीन करते हैं। इसके बाद, वे इसका रिहर्सल करते हैं कि बच्चा कैसे सवालों का जवाब देगा।
15 मि: “प्रचार करने में जी-जान से लगे रहो!” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करते वक्त एक जोशीले राज प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए और उससे ये सवाल पूछिए: आपने दुनिया की गैर-ज़रूरी बातों से दूर रहने के लिए कौन-से कदम उठाए हैं? वक्त की नज़ाकत को ध्यान में रखकर प्रचार करने से आपको क्या-क्या फायदे हुए हैं?
गीत 20 (93)