21 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
21 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 (222)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy भाग 8, कहानी 114
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 9-11
नं. 1: यहोशू 9:1-15
नं. 2: परिवार का पेट पालने की चुनौती (fy 105, 106 पैरा. 9, 10)
नं. 3: परमेश्वर की खुशहाल नयी दुनिया में आप रह सकते हैं
❑ सेवा सभा:
गीत 2 (15)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पेश करने की तैयारी। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि समूह निगरान एक जवान प्रचारक को अपनी एक पेशकश समझा रहा है। वह बताता है कि उसने फलाँ लेख क्यों चुना है, वह कौन-सा प्रश्न पूछेगा और कौन-सी आयत पढ़ेगा। फिर जवान प्रचारक कहता है कि उसने भी एक लेख चुना है, लेकिन उसे अपनी पेशकश में थोड़ा सुधार करने की ज़रूरत है। फिर दोनों मिलकर उस लेख पर एक सवाल बनाते हैं और आयतें चुनते हैं।
15 मि: “अपने बाइबल विद्यार्थी की खातिर ‘जान तक देने को तैयार’ रहिए।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। पैराग्राफ 2 पर चर्चा करने के बाद एक प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो बताता है कि अपने विद्यार्थी में निजी दिलचस्पी दिखाने के लिए वह कौन-से कारगर कदम उठाता है। इसका क्या नतीजा हुआ है? एक ऐसे प्रचारक का भी इंटरव्यू लीजिए जो बता सके कि उसके बाइबल अध्ययन करानेवाले ने कैसे उसमें सच्ची दिलचस्पी दिखायी, जिससे उसे फायदा हुआ।
गीत 9 (37)