28 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 17 (187)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
Smy कहानी 115, 116
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 12-15
परमेश्वर की सेवा स्कूल की चर्चा
❑ सेवा सभा:
गीत 23 (200)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: कैसे जवाब दें। आम तौर पर आपके प्रचार इलाके में जिन बातों पर आपत्ति उठायी जाती है, उनका जवाब कैसे दिया जा सकता है, इस पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। इनमें से एक आम आपत्ति पर जवाब देते हुए छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करना। आपके प्रचार इलाके में जब लोगों को वापसी भेंट पर बाइबल अध्ययन की पेशकश की गयी, तो इसका क्या नतीजा मिला? एक पायनियर या प्रचारक को अपना अनुभव बताने या फिर प्रदर्शन दिखाने के लिए कहिए कि कैसी पेशकश उनके प्रचार इलाके में असरदार रही। कुछेक इलाकों में समझदारी इसी में होगी कि हम बाइबल अध्ययन की पेशकश तभी करें, जब हमें यकीन हो जाए कि सामनेवाले को दिलचस्पी है। ऐसा एक या दो वापसी भेंट के बाद किया जा सकता है।
10 मि: जनवरी के लिए पेशकश। पेश किए जानेवाले साहित्य की खासियत के बारे में चंद शब्दों में बताइए। बाइबल सिखाती है किताब एक व्यक्ति को तभी दीजिए, जब वह सच्ची दिलचस्पी दिखाता है। प्रचारक के साथ चर्चा कीजिए कि जब वह मौके ढूँढ़कर गवाही देता है, तब उसे कैसे बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन की पेशकश करते वक्त सूझ-बूझ से काम लेने की ज़रूरत है। सभी को बढ़ावा दीजिए कि वे जनवरी में बाइबल अध्ययन शुरू करने का लक्ष्य रखें और अध्याय 16 में दिए मूर्तिपूजा जैसे नाज़ुक विषयों पर सोच-समझकर बात करें।
गीत 8 (53)