4 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
4 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 1 (13)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 1, पैरा. 1-9 और शासी निकाय के दो शब्द
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 16-20
नं. 1: यहोशू 17:1-10
नं. 2: बिन साथी के बच्चों की परवरिश करना (fy पेज 106-110 पैरा. 11-17)
नं. 3: “दो विचारों में लटके” रहना परमेश्वर को क्यों नहीं भाता? (1 राजा 18:21)
❑ सेवा सभा:
गीत 3 (32)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अपने बाइबल विद्यार्थी के दिल तक पहुँचने के लिए सवाल पूछिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 239 पर दिए दो उपशीर्षकों पर एक भाषण।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: प्रचार में बाइबल साहित्य का इस्तेमाल करें। संगठित किताब के पेज 100 और 101 पर दिए “बाइबल साहित्य का इस्तेमाल करना” उपशीर्षक के तीन पैराग्राफ पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। सेवा निगरान या किसी और प्राचीन को यह बताने के लिए कहिए कि हम अपने साहित्य का बिना बरबाद किए कैसे अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।
गीत 18 (162)