11 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 8 (53)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 1 पैरा. 10-18, पेज 15 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: यहोशू 21-24
नं. 1: यहोशू 24:1-13
नं. 2: क्या परमेश्वर को हमारी कोई परवाह नहीं? क्या वह पत्थर-दिल है?
नं. 3: अकेलेपन के विरुद्ध लड़ाई जीतना (fy पेज 110-113 पैरा. 18-22)
❑ सेवा सभा:
गीत 22 (130)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: अपने बाइबल विद्यार्थियों को सिखाइए कि उन्हें कैसे अध्ययन करना चाहिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 28-31 में “अध्ययन करने का तरीका” उपशीर्षक के तहत दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। शुरूआत में एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक तजुरबेकार प्रचारक नए बाइबल विद्यार्थी को बताता है कि बाइबल सिखाती है किताब के पेज 7 पर दी जानकारी का इस्तेमाल करके वह कैसे अपने अध्ययन की तैयारी कर सकता है।
15 मि: “क्या मैं खुशखबरी सुनाने के योग्य हूँ?” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। पैराग्राफ 4 पर चर्चा करने के बाद एक प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए और उससे कुछ इस तरह के सवाल पूछिए: असरदार तरीके से प्रचार करने में आपको किन मुश्किलों को पार करना पड़ा? एक जोशीला और अच्छा प्रचारक बनने के लिए आपको किस तरह की मदद दी गयी?
गीत 4 (43)