18 जनवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
18 जनवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 7 (51)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 1-4
नं. 1: न्यायियों 2:11-23
नं. 2: दूसरे किस तरह मदद कर सकते हैं? (fy पेज 113-115 पैरा. 23-27)
नं. 3: परमेश्वर ने शैतान को नहीं बनाया
❑ सेवा सभा:
गीत 25 (204)
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ पेश करने की तैयारी कीजिए। चंद शब्दों में बताइए कि इन पत्रिकाओं में क्या-क्या जानकारी दी गयी है और कौन-से लेख आपके इलाके के लोगों को दिलचस्प लग सकते हैं। एक प्रदर्शन में दिखाइए कि एक जवान प्रचारक कैसे सूझ-बूझ से इन पत्रिकाओं को पेश करने की तैयारी कर सकता है।
15 मि: प्रश्न बक्स। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। दिए गए वचन पढ़िए और उन पर चर्चा कीजिए।
गीत 11 (85)