1 फरवरी से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
1 फरवरी से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 26 (212)
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
lv अध्या. 3 पैरा. 1-7, पेज 33 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: न्यायियों 8-10
नं. 1: न्यायियों 8:1-12
नं. 2: परिवार का एक सदस्य बीमार होने पर आप कैसा महसूस करते हैं? (fy पेज 117-120 पैरा. 5-9)
नं. 3: मौत के बारे में हकीकत जानने के क्या-क्या फायदे हैं?
❑ सेवा सभा:
गीत 20 (93)
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करना। हौसला बढ़ानेवाले अनुभव बताइए, या फिर सेवा निगरान या किसी तजुरबेकार प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए और उससे पूछिए कि आपके इलाके में कौन-सी पेशकश असरदार साबित हुई हैं। यह भी पूछिए कि वह दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ वापसी भेंट करते वक्त बाइबल सिखाती है किताब पेश करने और बाइबल अध्ययन शुरू करने में किस तरह व्यवहार-कुशलता और सूझ-बूझ से काम लेता है। फिर उससे उसकी पेशकश का प्रदर्शन दिखाने के लिए कहा जा सकता है।
10 मि: प्रचार सेवा में दिखायी जानेवाली चीज़ों का इस्तेमाल कीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 247 के पैराग्राफ 1 से पेज 248 के पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर एक भाषण।
गीत 3 (32)