12 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 5 पैरा. 16-23
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 शमूएल 19-22
नं. 1: 1 शमूएल. 21:1-9
नं. 2: यहोवा जिन चीज़ों से नफरत करता है, उनके बारे में हमें कैसा महसूस करना चाहिए? (नीति. 6:16-19)
नं. 3: अगर आपका धर्म आपके माता-पिता से अलग है (पारिवारिक सुख पेज 134-136 पैरा. 16-19)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: सुननेवालों को सोचने के लिए उकसाइए और इस तरह उनके दिल तक पहुँचिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 58, पैराग्राफ 3 से पेज 59 में दिए उपशीर्षक के अंत तक दी जानकारी पर भाषण।
20 मि: “क्या आप स्कूल जाने के लिए तैयार हैं?” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। एक या दो नौजवानों का इंटरव्यू लीजिए जो स्कूल में गवाही देने में कामयाब हुए हैं। ऐसा करने में किस बात ने उनकी मदद की? उन्हें एक अनुभव बताने के लिए कहिए।