10 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
10 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 6 पैरा. 16-23
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 शमूएल 4–8
नं. 1: 2 शमूएल 6:1-13
नं. 2: यीशु ने शास्त्र के आधार पर शिक्षाएँ क्यों दीं? (यूह. 7:16-18)
नं. 3: शराब की बुरी लत से होनेवाला नुकसान (पारिवारिक सुख पेज 142, 143 पैरा. 1-4)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: इलाके के लोगों को कारगर मदद दीजिए। सेवा स्कूल किताब के पेज 188, पैराग्राफ 4 से पेज 189 के आखिर तक दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। चंद शब्दों में किसी ऐसे भाई या बहन का इंटरव्यू लीजिए जो इस वजह से तरक्की कर पाया क्योंकि किसी ने उसमें निजी दिलचस्पी दिखाई थी।
20 मि: “आप एक अच्छे पायनियर बन सकते हैं!” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।