12 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 9 पैरा. 13-21, पेज 118 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 9-11
नं. 1: 1 राजा 9:10-23
नं. 2: मन-मुटाव को दूर करने के लिए आपस में बातचीत कीजिए (पारिवारिक सुख पेज 155, 156 पैरा. 7-9)
नं. 3: सच्चे मसीही स्वर्ग से मिलनेवाली बुद्धि कैसे ज़ाहिर करते हैं? (याकू. 3:17)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। पेज 8 पर दी घोषणाओं को भी शामिल कीजिए।
15 मि: क्या आपने इन सुझावों को इस्तेमाल किया है? हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हाल की हमारी राज-सेवा के इन लेखों में दी जानकारी चंद शब्दों में बताइए: “पुरुषों को प्रचार करने की चुनौती का सामना कीजिए” (9/09), “हम हर वक्त एक साक्षी हैं” (11/09) और “घर-घर प्रचार करते वक्त अच्छा सहायक बनिए” (03/10)। हाज़िर लोगों से पूछिए कि इन लेखों में दिए सुझावों को उन्होंने कैसे लागू किया और उन्हें किस तरह उन्हें फायदा हुआ।
15 मि: “हम किसे अहमियत देते हैं।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।