19 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 9 पैरा. 22-26, पेज 124 पर दिया बक्स, अतिरिक्त लेख 249-251
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 12-14
नं. 1: 1 राजा 12:12-20
नं. 2: अपने भाइयों की तरफ यहोवा के जैसा नज़रिया रखने में क्या बात हमारी मदद कर सकती है?
नं. 3: शादी का हक अदा करना (पारिवारिक सुख पेज 156-158 पैरा. 10-13)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: “क्या मैं अपना भरसक कर रहा हूँ?” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।
20 मि: “जिला अधिवेशन—खुशी से उपासना करने का वक्त।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। समय के मुताबिक पेज 5-6 में दिए “जिला अधिवेशन के लिए याद रखनेवाली बातें” में से जो ज़रूरी मुद्दे आपकी मंडली पर लागू होते हैं, उन पर चर्चा कीजिए।