26 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
26 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 10 पैरा. 1-8
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 15-17
नं. 1: 1 राजा 15:1-15
नं. 2: बाइबल के मुताबिक तलाक लेने का आधार (पारिवारिक सुख पेज 158, 159 पैरा. 14-16)
नं. 3: हर-मगिदोन का आना क्यों ज़रूरी है?
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 2. संगठित किताब के पेज 112 के पैराग्राफ 3 से पेज 114 के पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर भाषण। एक या दो पायनियरों का इंटरव्यू लीजिए और पूछिए किस तरह उन्होंने पायनियर सेवा करने के लिए अपने शेड्यूल में फेरबदल किए।
10 मि: अगस्त महीने में पत्रिकाएँ पेश करने के लिए तैयारी कीजिए। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। एक-दो मिनट में बताइए कि पत्रिकाओं में क्या-क्या बातें दी गयी हैं। फिर दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे अपनी पेशकश में कौन-से सवाल या आयतों का इस्तेमाल करने की सोच रहें हैं। प्रदर्शनों में दिखाइए कि हर अंक को कैसे पेश किया जा सकता है।
10 मि: “बुद्धि अपने कामों से सही साबित होती है।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा।