2 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
2 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 10 पैरा. 9-15, पेज 130 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 18-20
नं. 1: 1 राजा 18:21-29
नं. 2: किस मायने में आकाश और पृथ्वी मिट जाएँगे? (प्रका. 21:1)
नं. 3: अलग होने का आधार (पारिवारिक सुख पेज 160-162 पैरा. 17-22)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 3. संगठित किताब के पेज 114 के पैराग्राफ 2 से पेज 115 के पैराग्राफ 3 में दी जानकारी पर आधारित भाषण। मंडली में अच्छी मिसाल रखनेवाले ऐसे प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्होंने पायनियर सेवा स्कूल, मंडली सेवक प्रशिक्षण स्कूल या गिलियड स्कूल में हिस्सा लिया हो और उनसे पूछिए कि स्कूल से उन्हें क्या-क्या फायदे मिले। अगर मंडली में ऐसा एक भी प्रचारक नहीं है तो फिर हमारे साहित्य से किसी का अनुभव बताइए।
10 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: बाइबल अध्ययन शुरू करने में मिले अनुभव। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। बताइए कि आपके इलाके में नए बाइबल अध्ययन शुरू करने में क्या अनुभव मिले। हाज़िर लोगों से कहिए कि वे अपने अच्छे अनुभव बताएँ। एक या दो अच्छे अनुभवों का प्रदर्शन करके दिखाया जा सकता है। आखिर में एक प्रदर्शन दिखाइए कि किस तरह पहली मुलाकात में ही बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है।