9 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
9 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 10 पैरा. 16-24
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 राजा 21–22
नं. 1: 1 राजा 22:1-12
नं. 2: ढलती उम्र (पारिवारिक सुख पेज 163, 164 पैरा. 1-3)
नं. 3: प्रार्थना के बारे में हम एलिय्याह से क्या सीख सकते हैं? (याकू. 5:18)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना। अगस्त 2004 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 1 में दिए लेख पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाने और बाइबल विद्यार्थियों को समर्पण के लिए तरक्की करने में मदद करने का लक्ष्य रखें।
10 मि: अपनी सेवा को बढ़ाने के तरीके—भाग 4. संगठित किताब के पेज 116, पैराग्राफ 1 से पेज 117 के पैराग्राफ 1 में दी जानकारी पर भाषण। ऐसे एक-दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जो बेथेल में सेवा कर रहे हैं, या कर चुके हैं, या अपने इलाके की क्षेत्रीय निर्माण समिति की मदद करते हैं। उनसे पूछिए कि सेवा के इस खास तरीके में उन्हें क्या बात अच्छी लगती है।
10 मि: “मसीही सेवकों के लिए एक इंतज़ाम।” सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। अगर आपको अगले सर्किट सम्मेलन की तारीख पता हो तो इसकी घोषणा कीजिए। हाज़िर लोगों से पूछिए कि हाल के सर्किट सम्मेलन से उन्हें किस तरह फायदा हुआ।