16 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 11 पैरा. 1-9
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 1–4
नं. 1: 2 राजा 1:1-10
नं. 2: पैसा और ऐशो-आराम की चीज़ें हमें सच्ची खुशी क्यों नहीं दे सकतीं? (सभो. 5:10)
नं. 3: इस बात को मानिए कि आपके बच्चे बड़े हो गए हैं और उनकी अपनी ज़िंदगी है (पारिवारिक सुख पेज 164, 165 पैरा. 4-9)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: आपके आध्यात्मिक लक्ष्य क्या हैं? संगठित किताब के पेज 117, पैराग्राफ 2 से अध्याय के आखिर तक दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। हाज़िर लोगों से पूछिए कि किस तरह उनके माता-पिता या दूसरों ने उन्हें पूरे समय की सेवा का लक्ष्य रखने में मदद दी।
10 मि: खुशखबरी कबूल करने के फायदों के बारे में बताइए। सेवा स्कूल किताब के पेज 159 में दी जानकारी पर हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। उन्हें बताने के लिए कहिए कि प्रचार के इलाके में लोग किन समस्याओं को लेकर परेशान हैं। फिर पूछिए कि लोगों की चिंता दूर करने के लिए हम उनसे क्या कह सकते हैं।
10 मि: ‘सही वक्त पर खाना।’ सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। अगर अगले खास सम्मेलन दिन की तारीख पता हो तो इसकी घोषणा कीजिए।