23 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
23 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 11 पैरा. 10-19
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 5-8
नं. 1: 2 राजा 6:8-19
नं. 2: शादी के अपने बंधन में फिर से जान डालना (पारिवारिक सुख पेज 166, 167 पैरा. 10-13)
नं. 3: शरीर की ख्वाहिशें कैसे हमारा ईश्वर बन सकती हैं? (फिलि. 3:18, 19)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: सितंबर महीने में एक बाइबल अध्ययन शुरू कीजिए। हाज़िर लोगों के साथ चर्चा। सितंबर महीने में हम वापसी भेंट के वक्त सभी सच्ची दिलचस्पी दिखानेवालों को बाइबल सिखाती है किताब पेश करेंगे और घर-मालिक के साथ एक-दो पैराग्राफ पर चर्चा करने की कोशिश करेंगे। यह कैसे किया जा सकता है, इस बारे में कुछ सुझावों पर गौर कीजिए। एक या दो प्रदर्शन दिखाइए। प्रचारकों को बढ़ावा दीजिए कि वे उन लोगों पर ध्यान दें जो इस साल के स्मारक में हाज़िर तो हुए थे, मगर जो नियमित तौर पर बाइबल अध्ययन नहीं कर रहे हैं।
20 मि: “आप मौके ढूँढ़कर गवाही दे सकते हैं!”—भाग 1. पैराग्राफ 1-8 पर सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा। दिए गए सुझावों में से एक-दो का प्रदर्शन करके दिखाइए।