25 अक्टूबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 अक्टूबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 14 पैरा. 1-9
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 12-15
परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा
❑ सेवा सभा:
8 मि: घोषणाएँ। “अगर आपको फौरन विदेशी भाषा का साहित्य चाहिए।” भाषण।
12 मि: हमारी अंतर्राष्ट्रीय एकता से यहोवा की महिमा होती है। संगठित किताब, पेज 165, पैराग्राफ 3 से पेज 168 के उपशीर्षक तक दी जानकारी पर भाषण। हाज़िर लोगों को हमारे साहित्य में छपे कुछ ऐसे अनुभव बताने के लिए कहिए जो बताते हैं कि हमारा प्यार और एकता देखकर लोगों को गवाही मिली।
15 मि: त्याग करने की भावना दिखाइए। (लूका 9:23) 15 अक्टूबर, 2008 की प्रहरीदुर्ग के पेज 26-29, पैराग्राफ 6-16 में दी जानकारी पर चर्चा।