15 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
15 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 15 पैरा. 1-9
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 1 इतिहास 26-29
नं. 1: 1 इतिहास 29:10-19
नं. 2: देखभाल करनेवालों को भी देखभाल की ज़रूरत है (पारिवारिक सुख पेज 179-181 पैरा. 15-17)
नं. 3: क्या सारे यहूदी, मसीही बन जाएँगे?
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
20 मि: “तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—विद्यार्थियों को तैयारी करना सिखाना।” पैराग्राफ 1 के आधार पर एक मिनट में लेख का परिचय दीजिए। फिर पैराग्राफ 2 और 3 पर आधारित पाँच मिनट का एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक बाइबल अध्ययन चलानेवाला, विद्यार्थी को दिखा रहा है कि वह किस तरह अध्ययन के लिए तैयारी कर सकता है। प्रदर्शन के लिए बाइबल सिखाती है किताब से एक पैराग्राफ का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद पैराग्राफ 2-5 पर सवाल और जवाब के ज़रिए चर्चा कीजिए और प्रदर्शन के मुख्य मुद्दों को ज़ोर देकर बताइए।
10 मि: प्रश्न बक्स। एक प्राचीन का भाषण।