29 नवंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
29 नवंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 15 पैरा. 18-23, पेज 206 पर दिया बक्स
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 6-9
नं. 1: 2 इतिहास 6:12-21
नं. 2: अपने परिवार के लिए स्थायी भविष्य सुरक्षित करना और संयम का महत्त्व (पारिवारिक सुख पेज 183-185 पैरा. 1-5)
नं. 3: “भलाई से बुराई को जीतते” रहने के तरीके (रोमि. 12:21)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: “प्रार्थना और मनन—जोशीले प्रचारकों के लिए ज़रूरी।” सवाल और जवाब। हाज़िर लोगों को बताने के लिए कहिए कि वे कब मनन करते हैं।
10 मि: “आओ ‘यहोवा के लिए भेंट’ ले जाएँ।” 15 नवंबर, 2010 की प्रहरीदुर्ग के पेज 20-21 में दी जानकारी पर एक प्राचीन का भाषण।
10 मि: दिसंबर महीने में पत्रिका पेश करने की तैयारी कीजिए। चर्चा। एक-दो मिनट में बताइए कि पत्रिकाओं में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। इसके बाद दो या तीन लेख चुनिए और हाज़िर लोगों से पूछिए कि पेशकश के लिए कौन-सा सवाल और कौन-सी आयत इस्तेमाल की जा सकती है। प्रदर्शन करके दिखाइए कि हर अंक कैसे पेश किया जा सकता है।