6 दिसंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
6 दिसंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
परमेश्वर का प्यार अध्या. 16 पैरा. 1-8
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 इतिहास 10-14
नं. 1: 2 इतिहास 13:1-12
नं. 2: यहोवा अपने वफादार जनों की रक्षा कैसे करता है? (भज. 37:28, NW)
नं. 3: मुखियापन के बारे में सही नज़रिया रखना और सुनना क्यों ज़रूरी है (पारिवारिक सुख पेज 185, 186 पैरा. 6-9)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। हाज़िर लोगों से पूछिए कि परमेश्वर का पैगाम ब्रोशर पेश करने या इसकी मदद से बाइबल अध्ययन शुरू करने में उन्हें क्या बढ़िया अनुभव मिले।
15 मि: मंडली की ज़रूरतें।
10 मि: प्रचार में दूसरों के साथ आदर से कैसे पेश आएँ। सेवा स्कूल किताब, पेज 190 से पेज 192, पैराग्राफ 2 में दी जानकारी पर चर्चा।