28 मार्च से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 मार्च से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 45 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
प्रहरीदुर्ग 08 11/15 पेज 14-16 पैरा. 12-22 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: अय्यूब 11-15 (10 मि.)
नं. 1: अय्यूब 13:1-28 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: यीशु क्यों “सब्त के दिन का प्रभु है”—मत्ती 12:8 (5 मि.)
नं. 3: ‘यहोवा का नाम लेकर चलते रहो’—उपासना पेज 20 पैरा. 12–पेज 22 पैरा. 16 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
3 मि: घोषणाएँ।
10 मि: “क्या आप कभी पायनियर थे?” सवाल-जवाब। अगर आपकी मंडली में ऐसा कोई पायनियर है जिसने पहले पायनियर सेवा बंद कर दी थी, मगर हालात सुधरने पर फिर से शुरू कर दी तो उसका छोटा इंटरव्यू लिया जा सकता है। वह प्रचारक किस वजह से दोबारा पायनियर सेवा शुरू कर सका? उसे क्या आशीषें मिली हैं?
22 मि: “प्रचार में विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहिए।” सवाल और जवाब।
गीत 33 और प्रार्थना