18 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
18 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 17 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 1 पैरा. 1-7 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: अय्यूब 28-32 (10 मि.)
नं. 1: अय्यूब 30:1–23 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: बाइबल पढ़ने का हमारा मकसद—यहोवा को जानना—उपासना पेज 28 पैरा. 11-12 [1] (5 मि.)
नं. 3: बोलने से पहले हमें क्यों सोचना चाहिए—नीति. 16:23 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। अगर उन इलाकों में प्रचार करने का इंतज़ाम किया जा रहा है, जहाँ कभी-कभार ही प्रचार किया जाता है तो इसके बारे में बताइए। पेज 4 पर दी घोषणा देखिए।
10 मि: जब दूसरे, कारण पूछते हैं। सेवा स्कूल किताब, पेज 177, पैराग्राफ 3 से पेज 178 के आखिर तक में दी जानकारी पर भाषण। एक छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें काम की जगह पर प्रचारक का एक अविश्वासी दोस्त उससे उसके विश्वासों के बारे में पूछता है। प्रचारक थोड़ा दूर होकर खुद से बात करता है कि वह किस तरह अपने दोस्त को जवाब देगा और फिर उसके सवाल का जवाब देता है।
10 मि: प्रश्न बक्स। चर्चा। इस भाग को एक प्राचीन पेश करेगा।
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—घर-घर का प्रचार। संगठित किताब, पेज 92, पैराग्राफ 3 से पेज 95, पैराग्राफ 2 में दी जानकारी पर चर्चा। ऐसे एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए, जो मुश्किलों, जैसे किसी बीमारी, अपंगता, या शर्मीलेपन के बावजूद घर-घर प्रचार करते हैं। उनसे पूछिए कि उनकी मेहनत का उन्हें क्या फल मिला।
गीत 26 और प्रार्थना