25 अप्रैल से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
25 अप्रैल से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 14 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 1 पैरा. 8-15 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: अय्यूब 33-37 (10 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल पर चर्चा (20 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। “रखने के बजाय इनका इस्तेमाल कीजिए।” भाषण। अगर मंडली में कोई पुराना साहित्य काफी तादाद में रखा है, तो उसके बारे में हाज़िर लोगों को बताइए।
15 मि: अपनी मंडली और दुनिया-भर में राज के काम में मदद देना। संगठित किताब, पेज 127 से पेज 129, पैराग्राफ 2 में दी जानकारी पर भाषण।
15 मि: जहाँ ज़रूरत है, क्या वहाँ आप सेवा कर सकते हैं? जुलाई 2001 की हमारी राज-सेवा के पेज 8 पर दिए लेख पर चर्चा।
गीत 6 और प्रार्थना