16 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
16 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 44 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 2 पैरा. 9-14 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 11-18 (10 मि.)
नं. 1: भजन 17:1-15 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम सिर्फ यहोवा की उपासना करते हैं—रोमि. 6:16, 17 (5 मि.)
नं. 3: बाइबल से आप जो पढ़ते हैं, उस जानकारी से दूसरों की मदद कीजिए—उपासना पेज 31 पैरा. 12 [4]-13 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: असरदार तरीके से सिखाने के लिए सवालों का इस्तेमाल कीजिए—भाग 1. सेवा स्कूल किताब, पेज 236 से 237 के पैराग्राफ 2 तक दी गयी जानकारी पर चर्चा। इस भाग में दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: सुसमाचार सुनाने के अलग-अलग तरीके—वापसी भेंट करना। संगठित किताब के पेज 96, पर वापसी भेंट करना उपशीर्षक के तहत दी गयी जानकारी पर भाषण। एक छोटा प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्राचीन एक ऐसे व्यक्ति के साथ वापसी भेंट करता है, जिसने इस महीने की पेशकश कबूल की थी।
10 मि: “क्या आप रविवार को प्रचार में जा सकते हैं?” सवाल और जवाब।
गीत 51 और प्रार्थना