23 मई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
23 मई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 39 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला बन जा अध्या. 2 पैरा. 15-20, पेज 23 पर दिया बक्स (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 19-25 (10 मि.)
नं. 1: भजन 23:1–24:10 (4 मि. या कम)
नं. 2: वह शख्स, जिसकी सब भविष्यवक्ताओं ने गवाही दी—उपासना पेज 32 पैरा. 1–पेज 37 पैरा. 9 [1] (5 मि.)
नं. 3: रोमियों 8:21 कब और कैसे पूरा होगा? (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “प्लीज़ फॉलो अप (S-43) फॉर्म का कैसे इस्तेमाल करें।” चर्चा।
10 मि: तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना—अध्ययन में प्रार्थना करना। मार्च 2005 की हमारी राज्य सेवकाई के पेज 8 पर दी गयी जानकारी पर आधारित भाषण। इस भाग की तैयारी करते वक्त 15 जुलाई 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 26 के पैराग्राफ 5-6 पर चर्चा कीजिए। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें प्रचारक अपने बाइबल विद्यार्थी को बताता है कि यीशु मसीह के ज़रिए यहोवा से प्रार्थना करना क्यों ज़रूरी है।
15 मि: क्या आपने इसे परखा है? चर्चा। एक भाषण के ज़रिए थोड़े शब्दों में हाल की हमारी राज-सेवा के लेखों: “हर मौके पर इसका इस्तेमाल कीजिए” (राज-सेवा 12/10) और “परिवारों के लिए मदद” (राज-सेवा 1/11) पर गौर कीजिए। भाई-बहनों से पूछिए कि इन लेखों में दिए गए सुझावों का उन्होंने कैसे इस्तेमाल किया और उन्हें कैसे फायदा हुआ।
गीत 6 और प्रार्थना