11 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
11 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 37 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 5 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 69-73 (10 मि.)
नं. 1: भजन 72:1-20 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: वह मसला जिसका हम सभी को सामना करना है—उपासना पेज 50 पैरा. 1–पेज 51 पैरा. 3 (5 मि.)
नं. 3: राजा हिज़किय्याह और योशिय्याह से जवान क्या सबक सीख सकते हैं (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: सवालों का असरदार इस्तेमाल—भाग 3. सेवा स्कूल किताब, पेज 239 में दी जानकारी पर चर्चा। इस भाग में दिए एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
10 मि: “‘गहरी करुणा’ दिखानेवाले बनो।” सवाल और जवाब।
10 मि: पहचानो कि ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातें क्या हैं। (फिलि. 1:10) एक या दो भाइयों का इंटरव्यू लीजिए जो परिवार के मुखिया हैं, और पूरे-समय की नौकरी या परिवार की बहुत-सी ज़िम्मेदारी निभाते हैं, इसके बावजूद वे प्रचार काम में नियमित तौर पर जोश से हिस्सा लेते हैं। इतने व्यस्त होने पर भी प्रचार के लिए समय कैसे निकाल पाते हैं? नियमित तौर पर प्रचार में जाने से उन्हें और उनके परिवार को कैसे फायदा हुआ है?
गीत 25 और प्रार्थना