18 जुलाई से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
18 जुलाई से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 29 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 5 पैरा. 9-15 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 74-78 (10 मि.)
नं. 1: भजन 77:1-20 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: हम किन तरीकों से शैतान का सामना कर सकते हैं—याकू. 4:7 (5 मि.)
नं. 3: विश्व पर हुकूमत करने के मसले में इतिहास ने क्या साबित किया है—उपासना पेज 51 पैरा. 4–पेज 52 पैरा. 6 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
15 मि: हम क्या सीखते हैं? चर्चा। यूहन्ना 4:3-24 पढ़िए और उस पर चर्चा कीजिए। गौर कीजिए कि कैसे हम अपनी प्रचार सेवा में यीशु की मिसाल पर चल सकते हैं। फिर एक प्रदर्शन में दिखाइए कि एक प्रचारक मौका ढूँढ़कर गवाही दे रहा है।
15 मि: “हमारी पत्रिकाएँ हर तरह के लोगों के लिए।” सवाल-जवाब। पैराग्राफ 2 पर गौर करने के बाद, एक मिनट के लिए चर्चा कीजिए कि जुलाई से सितंबर की सजग होइए! में कौन-कौन से लेख दिए गए हैं। इसके बाद हाज़िर लोगों से पूछिए कि वे अपनी पेशकश में कौन-से सवाल और आयतें इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं और फिर प्रदर्शन दिखाइए कि सजग होइए! कैसे पेश की जा सकती है। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद, जुलाई से सितंबर की प्रहरीदुर्ग पर ठीक उसी तरह चर्चा कीजिए और प्रदर्शन दिखाइए।
गीत 51 और प्रार्थना