22 अगस्त से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
22 अगस्त से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 4 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 7 पैरा. 1-8 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 106-109 (10 मि.)
नं. 1: भजन 109:1-20 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: परमेश्वर ने बुराई को रहने दिया है, इसमें परमेश्वर की गहरी बुद्धि नज़र आती है—उपासना पेज 63 पैरा. 8–पेज 65 पैरा. 12 (5 मि.)
नं. 3: अदब से पेश आने में यहोवा और यीशु की मिसाल पर चलिए (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
10 मि: घोषणाएँ। “परमेश्वर की मरज़ी पूरी हो।” सवाल और जवाब। अगर अगले खास सम्मेलन दिन की तारीख पता हो, तो इसकी घोषणा कीजिए।
25 मि: “क्या आप ‘मकिदुनिया’ जा सकते हैं?” सवाल और जवाब। हो सके तो एक ऐसे प्रचारक का इंटरव्यू लीजिए जो किसी ऐसी जगह पर सेवा कर रहा है जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है।
गीत 1 और प्रार्थना