12 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
12 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 13 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 8 पैरा. 1-9 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 120-134 (10 मि.)
नं. 1: भजन 124:1–126:6 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: शक्तिशाली दुष्ट दूतों से कुश्ती—उपासना पेज 70 पैरा. 1–पेज 72 पैरा. 6 (5 मि.)
नं. 3: हम अपनी ‘आँख एक ही चीज़ पर टिकाए’ कैसे रख सकते हैं?—मत्ती 6:22, 23 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ। पेज 2 पर दिए “सेवा के खास आँकड़े” पर चर्चा कीजिए। अप्रैल महीने में मंडली ने प्रचार सेवा में जो बढ़िया योगदान दिया है, उसके लिए उनकी तारीफ कीजिए।
15 मि: दिल तक पहुँचने की कोशिश—भाग 1. सेवा स्कूल किताब के पेज 256 से 261, पैराग्राफ 1 तक में दी जानकारी पर भाषण। उसमें दी गयी जानकारी से एक या दो मुद्दों पर छोटा-सा प्रदर्शन दिखाइए।
15 मि: “अपनी प्रचार सेवा को अनमोल समझिए।” सवाल और जवाब।
गीत 22 और प्रार्थना