19 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
19 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 17 और प्रार्थना
❑ मंडली का बाइबल अध्ययन:
मेरा चेला अध्या. 8 पैरा. 10-17 (25 मि.)
❑ परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: भजन 135-141 (10 मि.)
नं. 1: भजन 137:1–138:8 (4 मि. या उससे कम)
नं. 2: रोमियों 14:7-9 में दिए पौलुस के शब्दों से हमें क्यों दिलासा मिलता है (5 मि.)
नं. 3: दुष्ट की धूर्त चालें—उपासना पेज 72 पैरा. 7–पेज 75 पैरा. 12 (5 मि.)
❑ सेवा सभा:
5 मि: घोषणाएँ।
10 मि: पिछले साल हमारी सेवा कैसी रही? सेवा निगरान का भाषण। बताइए कि पिछले सेवा साल के दौरान मंडली का प्रचार काम कैसा रहा। खासकर सेवा में मिली कामयाबियों के बारे में बताइए। मुनासिब बातों के लिए मंडली की तारीफ कीजिए। एक या दो प्रचारकों का इंटरव्यू लीजिए जिन्हें प्रचार में बढ़िया अनुभव मिले। फिर ऐसे एक-दो मामलों का ज़िक्र कीजिए, जिनमें मंडली को नए सेवा साल के दौरान सुधार करने की ज़रूरत है। इसके लिए कुछ कारगर सुझाव भी दीजिए।
10 मि: क्या आप समझा सकते हैं? संगठित किताब के पेज 198, सवाल 12-13 पर चर्चा कीजिए।
10 मि: “यहोवा हमें इस काम के लिए तालीम दे रहा है।” सवाल और जवाब।
गीत 20 और प्रार्थना